Home / Technology / “Starlink का तोहफा: पुराने ग्राहकों को फ्री में मिलेगा ₹4,000 का Wi-Fi 6 राउटर”

“Starlink का तोहफा: पुराने ग्राहकों को फ्री में मिलेगा ₹4,000 का Wi-Fi 6 राउटर”

एलन मस्क की कंपनी Starlink अपने पुराने यूजर्स को फ्री में राउटर अपग्रेड की सुविधा दे रही है। कंपनी करीब 4,000 रुपये कीमत वाला नया राउटर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध करा रही है। यह सुविधा खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए लाई गई है, जो लंबे समय से Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कंपनी अब पुराने Gen 1 राउटर के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद करने जा रही है। ऐसे में राउटर अपग्रेड करना न केवल जरूरी बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी अहम हो गया है। नया राउटर पुराने मॉडल की जगह लेगा और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ आएगा।

भारत में Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का अभी इंतजार किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच कंपनी ने अपने मौजूदा वैश्विक यूजर्स के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। Starlink की सर्विस इस्तेमाल करने के लिए एक किट की जरूरत होती है, जिसमें राउटर भी शामिल होता है। यह किट आमतौर पर काफी महंगी होती है, ऐसे में फ्री राउटर अपग्रेड यूजर्स के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।

फ्री राउटर अपग्रेड किन्हें मिलेगा?

Starlink का यह ऑफर नए ग्राहकों के लिए नहीं है। यह सुविधा केवल उन्हीं यूजर्स को दी जा रही है, जो पहले से Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं और अभी भी पुराने राउटर पर निर्भर हैं। खासतौर पर 2020 में Starlink सेवा से जुड़े शुरुआती ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा।

Wi-Fi 6 और डुअल-बैंड सपोर्ट

कंपनी अपने ग्राहकों को Starlink Router Mini फ्री में दे रही है, जिसकी कीमत करीब 40 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,500–4,000 रुपये) बताई जा रही है। यह नया राउटर Wi-Fi 6 और डुअल-बैंड Wi-Fi को सपोर्ट करता है। ये फीचर्स पुराने Gen 1 राउटर में मौजूद नहीं थे।

राउटर अपग्रेड क्यों जरूरी?

Starlink जल्द ही अपने Gen 1 राउटर के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर देगी। ऐसे में पुराने राउटर नए सिक्योरिटी फीचर्स और नेटवर्क अपग्रेड से वंचित रह जाएंगे। हालांकि, पुराने राउटर तुरंत काम करना बंद नहीं करेंगे, लेकिन समय के साथ उनकी सुरक्षा और नेटवर्क कम्पैटिबिलिटी कमजोर हो सकती है।

नए Gen 2 राउटर को बेहतर नेटवर्क सुरक्षा, तेज परफॉर्मेंस और लंबे समय तक उपयोग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इन्हें SpaceX ने 2021 में फ्लैट डिश के साथ पेश किया था।

भारत में Starlink सर्विस का इंतजार

Starlink ने अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत साल 2020 में की थी। फिलहाल यह सेवा भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सर्विस का मकसद देश के दूर-दराज और नेटवर्क से वंचित इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है।

Tagged:

Leave a Reply