Home / Technology / “ChatGPT यूजर्स के लिए Sam Altman का क्रिसमस गिफ्ट: एक इमोजी से बनेगा पर्सनलाइज्ड वीडियो”

“ChatGPT यूजर्स के लिए Sam Altman का क्रिसमस गिफ्ट: एक इमोजी से बनेगा पर्सनलाइज्ड वीडियो”

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने Christmas 2025 को खास बनाने के लिए ChatGPT यूजर्स को एक अनोखा तोहफा दिया है। यह तोहफा किसी फीचर अपडेट या सब्सक्रिप्शन से जुड़ा नहीं, बल्कि एक बेहद सिंपल और क्रिएटिव प्रॉम्प्ट के रूप में सामने आया है। इसकी मदद से यूजर्स ChatGPT के जरिए पर्सनलाइज्ड क्रिसमस वीडियो बना सकते हैं।

सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए केवल एक गिफ्ट इमोजी 🎁 दी और इसे “छोटी सी हिंट” बताया। इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने जब इस इमोजी को ChatGPT पर प्रॉम्प्ट की तरह इस्तेमाल किया, तो उन्हें एक खास क्रिसमस इंटरैक्शन देखने को मिला।

कैसे काम करता है यह क्रिसमस प्रॉम्प्ट?

जब कोई यूजर ChatGPT में नई चैट शुरू कर सिर्फ 🎁 इमोजी भेजता है, तो ChatGPT उससे एक सेल्फी अपलोड करने के लिए कहता है। यूजर अपनी फोटो अपलोड करने के बाद आगे बढ़ता है। इसके बाद OpenAI का वीडियो जेनरेशन टूल Sora इस जानकारी का इस्तेमाल कर एक छोटा, पर्सनलाइज्ड क्रिसमस वीडियो तैयार करता है।

यह वीडियो यूजर के साथ ChatGPT के पुराने इंटरैक्शन से मिली जानकारी के आधार पर तैयार किया जाता है, जिससे यह ज्यादा कस्टम और फेस्टिव महसूस होता है।

वीडियो में क्या दिखता है?

बनने वाला वीडियो पूरी तरह एनिमेटेड होता है। इसमें सांता क्लॉज यूजर का नाम लेकर बात करता है और कहता है कि वह उनके लिए गिफ्ट लेकर आया है। कई मामलों में सांता यूजर की तारीफ करता है और उनकी पसंद के अनुसार गिफ्ट देता है।

कुछ यूजर्स के वीडियो में सांता मजाकिया अंदाज़ में उन्हें “शरारती” भी बताता है और जानबूझकर ऐसा गिफ्ट देता है, जो उन्हें पसंद न आए। यह पूरा अनुभव हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज़ में पेश किया जाता है। वीडियो बनने में आमतौर पर करीब 5 मिनट का समय लगता है।

यूजर के हाथ में नहीं होता कंट्रोल

इस क्रिसमस वीडियो के स्टाइल, स्टोरीलाइन और नतीजे पर यूजर का कोई कंट्रोल नहीं होता। पूरा फैसला Sora करता है। कुछ यूजर्स ने यह भी बताया है कि 🎅 और 🎄 जैसे अन्य फेस्टिव इमोजी का इस्तेमाल करने पर भी इसी तरह के इंटरैक्टिव वीडियो बन रहे हैं।

Tagged:

Leave a Reply